Sunday, May 19, 2019

लोकमत संवाद



स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक श्रीमान कश्मीरी लाल जी का प्रवास करनाल में 25 अप्रैल 2019 को रहा | देश लोकतान्त्रिक तरीके से अपने राष्ट्र की अगले पांच  साल के लिए केन्द्रीय सरकार चुनने जा रहा है | देश भर में राजनीतिक पार्टियाँ वोटरों को अपने-अपने तरीके से अपनी नीतियों और भावी योजनाओं के माध्यम से अपने पक्ष में करेने की कोशिश में लगी है | ऐसे में एक राष्ट्रीय सोच के साथ हम किन बातों को ध्यान में रखकर मतदान करें ताकि आने वाली सरकार देश की दिशा व दशा को एक बेहतर भविष्य दे सके |



स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्तर पर मतदान में बढ़-चदकर भाग लेने के लिए देश के जनमानस को प्रेरित करने हेतु एक कार्यक्रम लिया ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को सही मायने में सफल बनाया जा सके | कार्यक्रम में श्रीमान कश्मीरी लाल जी ने अपने मुख्य भाषण में मोदी सरकार की विभिन्न लोक - कल्याणकारी नीतियों और कार्यकर्मों की उपस्थित श्रोताओं से चर्चा की तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से अपने विचार साँझा किये |


स्वदेशी जागरण मंच ने जिन तीन मुख्य बातों को लेकर जन - जागरण का कार्य किया वे ये थे :
 1.  पहले मतदान - फिर जलपान 
 2. 100 प्रतिशत मतदान 
 3. नो NOTA ओनली VOTA 


 इस अवसर पर खेड़े वाली धर्मशाला  कर्ण विहार में स्थानीय पार्षद के पारिवारिक सदस्य और समाजसेवी भूपेंदर नोतना , स्वच्छ भारत मिशन टास्क फाॅर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष जी, डॉ ओ पी चौधरी ,सिकन्दर सैनी,, डॉ पर्दीप भारतीय , संदीप मेहरा , प्रकाश पाटिल, दुलीचंद कालीरमन , रमन सूद , रामपाल और स्थानीय ६०-७० कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |


No comments:

Post a Comment

Popular Items

Featured Post

Universal access to vaccine and medicines/UAVM (यूनिवर्सल एक्सेस टू वैक्सीन एंड मेडिसिन)

  स्वदेशी जागरण मंच करनाल के  जिला संयोजक विकास महंत, डॉक्टर सिकन्दर सैनी, दुलीचंद कालीरमन, रमन सूद , डॉक्टर प्रकाश पाटिल , डॉक्टर संदीप स्व...