Sunday, May 19, 2019

चौपाल परिवार मिलन



इंद्री खड के गाँव जैनपुर कहरबा में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित चौपाल के कार्यक्रम के तहत जिन भगिनियों को लघु ऋण वितरित किया गया था उन सभी बहनों के साथ एक परिवार मिलन कार्यक्रम किया गया |



चौपाल के परिवार मिलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमान सुरेंदर जी उपस्थित रहे | स्वदेशी जागरण मंच इंद्री के खंड संयोजक और चौपाल के जिला संयोजक प्रदीप जी , स्वदेशी जागरण मंच करनाल के जिला संयोजक दुलीचंद कालीरमन , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह धर्मपाल शांडिल्य जी व नरेश जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे |



 कार्यक्रम में 50-60 बहने तथा जैनपुर और कहरबा तथा के कई अन्य कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे |सभी वक्ताओं ने लघु ऋण के माध्यम से स्वावलंबी बनने की प्रेरणा उपस्थित बहनों को दी |






No comments:

Post a Comment

Popular Items

Featured Post

स्वदेशी की विकास यात्रा

                  स्वदेशी की विकास यात्रा 1. भूमिका विकास यात्रा से तात्पर्य है कि स्वदेशी जागरण मंच के आज के विराट स्वरूप धारण की गाथ...